सोलाना एक ओपन सोर्स, डिसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है। जिसका एक्टिव टोकन भी बना हुआ है जिसका नाम सोल (SOL) है। सोलाना की सहायता से PEER-TO-PEER ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान की जाती है। सोलाना डेवलपर्स का कहना है कि यह दुनिया की सबसे तेज और सेंसर प्रतिरोधी ब्लॉकचेन है।
Table of Contents
सोलाना की ट्रांजैक्शन स्पीड – About Solana Blockchain Transaction Speed
आज के समय में सोलाना 50,000 ट्रांजैक्शन प्रति सेकेंड तक करता है। भविष्य में सोलाना 700000 ट्रांजैक्शन प्रति सेकेंड तक कर सकता है आज के समय में यह सबसे फास्ट ब्लॉकचेन है
सोलाना प्रूफ ऑफ हिस्ट्री: About Solana Blockchain Proof of History
क्रिप्टो की दुनिया में आज तक हम लोगों ने PROOF OF STACK और PROOF OF WORK के बारे में सुना है लेकिन सोलाना PROOF OF STACK और PROOF OF HISTORY दोनों पर काम करता है प्रूफ ऑफ हिस्ट्री मैं होता यह है कि हमने जो भी स्टैकिंग पर लगाया है उसका एक स्नैपशॉट लेता है और उसके हिसाब से आपको रीवार्ड मिलता है।
Solana Coin Kya Hai – यह कैसे काम करता है? What Is Solana Coin In Hindi Full Info
सोलाना की पहचान क्या है? What is the identity of Solana Blockchain
सोलाना की पहचान यह है कि क्रिप्टो मार्केट चाहे कितने भी डाउन हो जाए यह मार्केट में कितनी भी मंदी आ जाए लेकिन सोलाना पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता और सोलाना पर बहुत सारे डिसेंट्रलाइज्ड एप (DAPP) और बहुत सारे कॉइन डेवलप हो सकते हैं, तथा सोलाना स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के साथ इंटरेक्ट कर सकता है।
सोलाना का प्राइस अच्छा होने की वजह
सोलाना का प्राइस मोमेंट अच्छा होने की एक वजह यह है कि सोलाना की ब्लॉकचेन नई , फास्ट और एडवांस होने की वजह से इस पर हर रोज नए -नए प्रोजेक्ट बन रहे हैं। तथा वर्तमान समय में सोलापुर 400 से अधिक प्रोजेक्ट चल रहे है जिनमें से एक Aldrin हैं जो कि सेंट्रलाइज्ड और डिसेंट्रलाइज्ड दोनों को एक साथ मिलाता है।
सोलाना के सबसे महत्वपूर्ण फीचर:-
सोलाना का सबसे महत्वपूर्ण फीचर यह है कि सोलाना कॉइन के होल्डर्स को बेचने से ज्यादा कॉइन को स्टैकिंग पर लगाकर इससे पैसिव इनकम अधिक ले सकते हैं और कॉइन प्राइस बढ़ने पर जो इनकम होगी वो रहेगी।
ब्लूमबर्ग मानते हैं कि सोलाना एथेरियम के लिए टक्कर देने वाला प्रतिद्वंदी है एथेरियम जो कि NFT ट्रांजैक्शन की दुनिया मैं सबसे आगे है।
CoinMarketCap के मूल्य सूचकांक के अनुसार कुछ दिनों पहले सोलाना का मूल्य $214.96 तक पहुंच गया था और 1 साल पहले तक की कीमत सिर्फ $2 थी इस मूल्यवृद्धि के बाद 16 सोलाना रिप्पल और डॉगकॉइन को पीछे छोड़ कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी के रूप में आगे आई है।
क्रिप्टो बाजार के सभी टोकन बीटीसी से बहुत प्रभावित रहते हैं बीटीसी के साथ टोकन के मूल्य में भी गिरावट आती है। परंतु सोलाना इन सब से अप्रभावित रहता है।
सोलाना डिसेंट्रलाइज्ड आंदोलन अपनाने के लिए बहुत बड़े स्तर पर आगे बढ़ रहा है प्रवेश के समय में आने वाली प्रॉब्लमस को कम करने के लिए सोलाना निरंतर कार्यरत है।
“I HATE THE ETH-KILLER THING,” —
सोलाना लैब के को -फाउंडर और सीईओ – अनातोली याकोवेंको ने एक डेवलपर सम्मेलन मैं कहा कि मैं एक ओपन सोर्स डेवलपर हूं और साथ ने यह भी कहा की “I hate the Eth-killer thing,”
2021 मैं बुल मार्केट में क्रिप्टो टोकन से जुड़े बहुत से इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स ने इंटरेस्ट दिखाया और मूल्य चार्ट ऐसा बनाया गया की जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता लेकिन फिर भी SOL मैं सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन दिया।
अनातोली याकोवेंको ने कहा है कि सोलाना का लक्ष्य है कि ट्रांजैक्शन इतनी तेजी से होना चाहिए कि जितनी तेजी से कोई भी समाचार पूरी दुनिया में फैलता है।