Top 7 Best Crypto Exchanges in India Hindi 2023 | भारत में टॉप 7 क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज

कुछ समय से Cryptocurrency का Trend हमारे देश में काफी तेजी से फैला हुआ है, जिसमें कई सारे विज्ञापन और सोशल मीडिया के माध्यम से काफी सारे लोग Cryptocurrency के बारे में जानने और समझने लगे हैं।

Cryptocurrency जहां एक तरफ कई नई सारी New Technology में इस्तेमाल की जाती है। वहीं दूसरी और यह इन्वेस्टमेंट का एक बहुत बढ़िया जरिया भी बन चुकी है।

आजकल खबरों में Cryptocurrency से संबंधित खबरों का सिलसिला बना ही रहता है इसलिए काफी सारे Traditional Investors का रुझान भी क्रिप्टोकरेंसी और की ओर बढ़ गया है।

इसका सबसे बड़ा कारण पिछले कुछ सालों से Cryptocurrency में मिलने वाला जबरदस्त प्रॉफिट है।

और इसका सबसे बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि लोगों ने दूसरे Investment के तुलना में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट में 100 गुना से लेकर 1000 और आपको यकींन नहीं होगा की कई बार तो लोगो ने 100,000 गुना तक मुनाफा कमाया है।

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में युवा से लेकर प्रोफेशनल ट्रेडर्स सभी शामिल है क्रिप्टो की दुनिया में Bitcoin, Ethereum Dogecoin जैसे बड़े प्लेयर पहले से ही शामिल है, ऐसे में कभी-कभी लोगों के दिमाग में यह सवाल आ जाता है कि इन सारे क्रिप्टोकरेंसीज में हम इन्वेस्ट करने के लिए कौन से ऐसे Cryptocurrency Exchange हैं जिनकी सहायता से हम आसानी से और सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।

तो इस आर्टिकल पर आपका यह सवाल समाप्त होने वाला है, क्योंकि आज आर्टिकल में हम भारत के 7 टॉप Cryptocurrency Exchange (Top 7 Best Crypto Exchanges in India Hindi) को आपके सामने रखने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से बड़े-बड़े Cryptocurrencies में Invest करके अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं Top 7 Best Crypto Exchanges in India Hindi

चली सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि आज के इस आर्टिकल में आपको क्रिप्टो एक्सचेंज से संबंधित क्या-क्या जानने को मिलेगा

इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि हर Crypto Exchanges में कितने क्रिप्टोकरेंसी उपलब्ध ,है हर Crypto Exchanges के Charges व Fees कितनी है, इन सभी Crypto Exchanges के Use करने के क्या फायदे व नुकसान क्या है, और अंत में इन Crypto Exchanges में Minimum Investment Amount कितना है, व ये Crypto Exchanges उपयोग करने में कैसे हैं, तो इन सभी चीजों के बारे मे विस्तार से बात करने वाले है आज,

Number of Cryptocurrencies Available

  • Unocoin = 63+Coins
  • CoinDCX = 90+Coins
  • CoinSWITCH Kuber = 95+Coins
  • Zebpay = 102+ Coins
  • Bitbns = 150+ Coins
  • Wazirx = 240+Coins
  • Vauld = 275+Coins

इन सभी Crypto Exchanges में Minimum Deposit Amount

Minimum Amount Deposit करने में जो 7 नंबर पर आता है वह है Vauld जिसमे कम से कम 1000 रुपए भरने पड़ते है। इसके अतिरिक्त बाकी सारे क्रिप्टो एक्सचेंज में आप ₹100 भरकर अपने क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट यात्रा को आसानी से चालू कर सकते हैं।

Deposit method और Fess

CoinSWITCH Kuber

CoinSWITCH Kuber को हमने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रखा है CoinSWITCH Kuber में आपको किसी से भी फंड को ट्रांसफर करने में किसी भी प्रकार के कोई चार्ज नहीं लगता है जिससे कि Internet Banking,  UPI, MobiKwik मदद से आसानी से फंड को ट्रांसफर करके अपनी Investment की यात्रा को चालू कर सकते हैं।

Vauld

अगला नंबर आता है Vauld का जिसको हमने हमारी लिस्ट में 2 नंबर पर रखा है। अगर आपने Vauld में ₹100000 से ज्यादा Invest करा है तो आपको एक Virtual ID मिल जाती है जिसमें आप आम तौर पर अपने बैंक से Vauld पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर अभी आपको अभी आपको अपना Investment यात्रा शुरू करनी है तो Vauld ने अभी 13 बैंक के साथ पार्टनरशिप की है और अगर आपका उन्हीं बैंक में अकाउंट है तो आप उन बैंक के द्वारा account से पैसा डाल सकते हैं और अपनी इन्वेस्टमेंट यात्रा चालू कर सकते हो।

इन दोनों ही तरीको में Vauld में Deposit Fees तो नहीं ली जाती है Vauld ने केवल 13 banks के साथ पार्टनरशिप की है, जिसमें से भारत के कुछ Popular Banks जैसे की HDFC, ICICI, Kotak Mahindra Bank उपलब्ध ही नहीं है।  

इसके अलावा अगर आप Vauld में डिपाजिट करना चाहते हैं तो आप दूसरे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के द्वारा इसमें पैसा भेज कर कर सकते हैं।  

WazirX

अगली नंबर पर आता है WazirX है जिसमें की Internet Banking से पैसे भेजने का विकल्प उपलब्ध है लेकिन WazirX में हर बार ट्रांजैक्शन के दौरान ट्रांसफर करने पर ₹47.2 का चार्ज लेते हैं, इसके अतिरिक्त MobiKwik के द्वारा भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जिसमें की MobiKwik अपनी payment Getway Fees लेता है।  

CoinDCX

अगली नंबर पर हमने CoinDCX को रखा है CoinDCX में अगर आप MobiKwik कोई के द्वारा इसमें फंड ट्रांसफर करते हैं तो वह बिना किसी चार्ज के हो जाता है लेकिन इसके अतिरिक्त अगर आपको मुफ्त में और NEFT या RTGS के द्वारा पैसा भरना है तो आपको  3000 Invest करना होगा और Net Banking करने पर  0.5% +GST प्रत्येक बार पैसा ट्रांसफर करने पर देना होगा।  

Zebpay

इसके बाद आता है Zebpay जिसमें की ये NEFT, RTGS व IMPS दे द्वारा पैसे ट्रांसफर करने पर 7 प्रति Transaction के लेते है। और नेट बैंकिंग के लिए ₹10 प्रत्येक पर पैसे ट्रांसफर करने की Fees लिया जाता है। और Zebpay में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें UPI से फंड ट्रांसफर करने का भी विकल्प उपलब्ध है।

Unocoin

अब अगले नंबर पर हमने Unocoin को रखा है Unocoin में आपको फंड ट्रांसफर करने के लिए सभी प्रकार के विकल्प provide किये जाते है। जिसमें अगर आप MobiKwik से फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपको केबल Payment Gateway Fees के तोर पर देनी होगी। इसके साथ ही आपको सभी प्रकार के NEFT, RTGS, IMPS, और UPI के द्वारा Fund  Transfer करने पर कोई भी फीस नहीं देनी होती है।

Bitbns

अब अंत में हमारी लिस्ट में Bitbns आता है जिसमें फंड ट्रांसफर करने के लिए NEFT, RTGS, IMPS, और UP का उपयोग कर सकते है जिसमे किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है।

इसके साथ ही Bitbns में आप Pear to Pear Fund Transfer भी कर सकते हैं जिसमें कि Banks या फिर किसी Central Authority  का कोई Control नहीं होता है।

Top 7 Best Crypto Exchanges in India Hindi पर निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में भारत में टॉप 7 क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज (Top 7 Best Crypto Exchanges in India Hindi) के बारे में डिटेल में जाना। 

जिसमें कि हमने इन सभी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में कितनी Cryptocurrency उपलब्ध है यह जाना, इसी के साथ इन सभी cryptocurrency Exchange में लगने वाले Minimum Deposits Amount और Deposits करने के क्या क्या तरीके है व कितनी Fees लगती है इसके बारे में हमने डिटेल्ड में इस आर्टिकल में चर्चा की। 

Leave a Comment