6 Best Crypto Trading Tips in Hindi | बेहतरीन Crypto Trading टिप्स अभी जाने

अगर आप भी Crypto market में निवेश करने का सोच रहे हो या Crypto market में Trading करते हो तो यह Post आपके लिए बहुत Important होने वाला है।

इस Post में आपको जानने को मिलेगा के Best Crypto Trading Tips in Hindi जिसमें आपको संपूर्ण जानकारी मिलेगी।

Best Crypto Trading Tips in Hindi

अगर आप पहले से ही Crypto में Invest करते आ रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि Crypto market एक बहुत ही Volatile Market है इसीलिए इसमें सही जानकारी लेना बहुत आवश्यक है।

अगर आप Crypto Market में नई शुरुआत कर रहे हैं और नहीं जानते कि Crypto में कैसे निवेश किया जाए तो आपको अपना पैसा लगाने से पहले Crypto Market के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। 

और इस post को ध्यान से पड़े Because यह Post आपके लिए बहुत ही सुविधाजनक होने वाली है। 

तो चलिए शुरू करते हैं। 

Best Crypto Trading Tips in Hindi 2023

Cryptocurrency क्या है और कैसे Trading करें?

वैसे तो Cryptocurrency शब्द बहुत ही आम हो चुका है फिर भी आपको अगर नहीं पता है तो चलिए जान लेते हैं।

Cryptocurrency एक Virtual Currency है जो कि Digital काम करती है उदाहरण के लिए Bitcoin, Ethereum, Dog Coin, Solana Coin, etc सभी Cryptocurrency के रूप है।

Cryptocurrency बहुत ही secured currency है क्योंकि इसमें blockchain technology इस्तेमाल होता है। साथ ही साथ यह Decentralized जो कि सभी में आपके डाटा बढ़ जाता है इस तकनीक का इस्तेमाल होता है। यह technology metaverse और तो और Web 3.0 में भी पुरे तारीखे से उपयोग हो रही है। 

अगर आप Cryptocurrency में निवेश करते हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं। तो सबसे पहले आपको जो भी खरीदी और बिक्री का निर्णय है उसे बहुत ध्यानपूर्वक लेना होगा और तो और अपने Emotions को बिल्कुल side में हटा दें। 

आपको यह भी जानने की जरूरत है कि जिस भी Strategy का आप इस्तेमाल कर रहे हैं क्या उससे Result आ रहा है और अगर नहीं आ रहा है तो आपको उस Strategy को Change करने की जरूरत है।

चलिए अब एक नजर कुछ Crypto Trading Tips पर भी डाल लेते है। 

1. Limit Set करे की इतने पर बेच दूंगा

बहुत से लोग यह गलती अक्सर कर देते हैं कि वह कोई limit set ही नहीं करते। इसी गलती की वजह से वह खरीदा हुआ Crypto ऊपर जाता है और Limit न Set होने की वजह से वह नीचे भी बहुत जल्दी आ जाता है और उनका काफी loss हो जाता है। 

2. Crypto Market में Invest करने का Goal बिल्कुल Clear रखें

हम जानते हैं कि 95% से ज्यादा लोग Crypto में निवेश किस लिए करते हैं ताकि उन्हें लाभ होते रहे। फिर भी आप अपना एक Goal तय कर ले। कि आप कितना निवेश कर सकते हैं और कितना लाभ उठाना चाहते हैं।

इससे आप loss होने से बच जायेंगे और तो और clear goal होने की वजह से आप अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंचेंगे। 

3. Danger: कीमत कम है खरीद लो

Crypto Trading के लिए जो New Investors है वो अक्सर एक और गलती करते हैं की कीमत कम होती है उस Crypto को खरीद लेते हैं।

हमें यह समझने की जरूरत है कि कम कीमत वाला Crypto फायदा दिला सकता और क्यों? उसी के साथ हमें कई और बातो को जानने की जरूरत है जैसे कि उस Crypto का Market Value क्या है।

उस crypto के market में total कितने crypto coins available है।

उदाहरण के लिए अगर आप Ethereum की जगह कोई और Cryptocurrency जैसे Ripal को खरीदते हैं और यह सोच के कि इसका दाम काफी कम है तो आप को समझने की जरूरत है कि उसके बाजार में कितने coins available है। 

और तो और कब कितने साइंस खरीदे और भेजे गए हैं। 

4. Diversify करते रहे

जरूरी नहीं है कि आप जहां भी निवेश कर रह हैं वहां से आपको हमेशा Return आता रहे। और बात की जाए Crypto में निवेश करने की तो यह तो और भी अप्रत्याशित है। 

हो सकता है आप कुछ दिनों में मुनाफा कमा लें या हो सकता है आप कई सालों तक अपने पैसे को होल्ड करके रखें और कमाते रहे। आप बहुत ही तेजी से भी पैसा कमा सकते हैं वही Crypto Trading में इसी का उल्टा भी उतना ही सत्य हैं।

5. खुद भी Indepth Research करते रहे 

जब आप बाजार में कुछ चीजें खरीदते हैं तो पहले कई जगह आप उसका Rate Try करते हैं फिर उसके बाद कहीं जाकर आप उस सामान को खरीदते हैं, तो ऐसा Crypto Trading में क्यों नहीं।

जब भी आप Cryptocurrency खरीद रहे हो या खरीदने का विचार कर रहे हो तो उससे पहले अपनी तरफ से एक in-depth Research कर लीजिये जैसे कि उस Cryptocurrency की history, अभी तक कितने Crypto Coins available है। 

उसमें कितने लोग Invest कर चुके हैं और क्या Future हो सकता है उसी के साथ यह भी जान ले की उस Crypto को खरीदने वाले Big Market Players कितने हैं।

आपकी इन Indepth Research ही आपको Crypto Trading के क्षेत्र में आपको एक Expert बनाएगी और आपको बेवकूफ बनने से हमेशा बचाएंगे।

6. अपने Trading Wallet को हमेशा Secured रखें

भले ही Cryptocurrency Blockchain Technology और Decentralized Technology पर काम करती है फिर भी अपनी सुरक्षा अपने हाथों में होती है।

अगर आप एक बेहतरीन Crypto Trader बने रहना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपने Crypto Wallet और trading account को सुरक्षित रखने की प्रयास करते रहना होगा।

साथ ही साथ आपको अपने account का password time to time change करने की आवश्यकता होगी इसे आपको trading Account को Encryption मिलते रहेगा और आपका trading account हमेशा सुरक्षित रहेगा।

Some Important Points

1. जब भी आप अपना Crypto Trading Wallet use करें तो इस्तेमाल करने के बाद उसे log out कर दें। 

2. अपने हर trade की राशि को तय कर ले की आप इसमें इतना नुकसान उठा सकते हैं। 

3. कभी भी एक ही Cryptocurrency में निवेश ना करें जैसा की ‘वारेन बफेट’ कहते हैं कि अपने सारे अंडे एक ही टोकरी में ना रखें। 

4. जब भी आप किसी भी Crypto में निवेश करें तो उसका Buying Price और Selling Price को निर्धारित कर ले। 

5. जब भी आप Crypto में Trading करें तो अपना समय भी निर्धारित कर ले जैसा कि हम ऊपर पहले ही बता चुके हैं यह एक Volatile Industry है जो कि बहुत तेजी से बदलती रहती है।

हमने आपकी सुविधा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए है। साथ ही साथ हम यह उम्मीद करते हैं कि आप इन सारे बिंदुओं को बहुत महत्व के साथ उपयोग में लाएंगे। 

इस पोस्ट में हमने आपको पूरी तरह से best crypto trading tips in hindi में बताया है और हर एक strategy भी define की गई है।

अगर आपको कुछ और समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं या किसी भी तरह की Crypto related कोई भी issue हो तो आप हमें Comment section बता सकते है। हम आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयत्न करेंगे।

Leave a Comment