Cryptocurrency का Craze भारतीयों पर एकदम सर चढ़कर बोल रहा है, जिसमे आजकल टीवी हो या न्यूज़पेपर हर किसी में Cryptocurrency से संबंधित खबरों के बारे में लोग बड़े ही जोरो शोरो से रूची ले रहे हैं।
और इसी के चलते बहुत सारे ऐसे नए लोग भी है जो क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानने को इच्छुक हैं, लेकिन इन नए लोगों को क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली को समझने में दिक्कत होती है और वह समझ नहीं पाते कि Cryptocurrency में इन नये शब्दो का क्या अर्थ है, तो इसी को मध्य नजर हुए हमने यह Detailed Article बनाया है।
जिसमें हमने एकदम संपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया है जिससे लोगो क्रिप्टोकरेंसी में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली (Important Terms of Cryptocurrency in Hindi) के बारे में कोई दिक्कत नहीं हो।
तो चलिए जानते हैं उन कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली को (Important Terms of Cryptocurrency in Hindi)जो क्रिप्टो करेंसी में आमतौर पर बोले जाते हैं।
Important Terms of Cryptocurrency in Hindi: Cryptocurrency से सम्बंधित कुछ जरुरी शब्दावली।
Blockchain
Blockchain एक तरह की टेक्नोलॉजी है जिसमें कि दुनिया की जितनी भी क्रिप्टोकरेंसी हैं वह Blockchain Technology पर ही काम करती है।
Blockchain एक बहुत सारी Blocks की एक चेन है, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में Cryptocurrency से संबंधित लेनदेन का रिकॉर्ड सुरक्षित रहता है जिसमें जैसे ही एक Block क्रिप्टोकरंसी संबंधित लेनदेन की जानकारी से भर जाता है।
उसके बाद अपने आप एक नया Block बनता है, और यह सारे ब्लॉक आपस में मिलकर Blockchain बनाते हैं और इसी पूरे सिस्टम को ब्लॉकचेन कहा जाता है।
DeFi
DeFi यानी Decentralized Finance को Short में DeFi कहा जाता है। DeFi ब्लॉकचेन पर आधारित एक सिस्टम है जोकि Traditional Centralized Finance का एक Updated रूप है।
DeFi में जब भी लेनदेन किया जाता है तो उसमें Blockchain Technology और Cryptocurrency उपयोग में लायी जाती है।
DeFi Finance एक ऐसा एक ऐसा तरीका है, जिसमें Financial Institution जैसे कि बैंक या फिर किसी Central Authority का कोई भी Control नहीं होता है।
यह Pear to Pear नेटवर्क पर काम करता है जो कि एकदम Transparent रहता है जिसमें लेने वाला और देने वाला केवल यह दो व्यक्ति शामिल होते हैं।
Decentralized Apps
Decentralized Apps को short में D-App कहा जाता है। DApp एक ऐसी Apps है जो कि एकदम Decentralized होती हैं।
DApp नामक Apps वास्तविक दुनिया के इस्तेमाल के तौर पर बनाई जाती है यह DApps Blockchain Technology के ऊपर Open Source App होती हैं।
जहां तक बात करें इसके उदाहरण की तो Ethereum जैसे कुछ Cryptocurrency Dapps में आते हैं।
Fiat Money
Fiat Money और Fiat Currency किसी देश के सरकार द्वारा बनाई जाती है और इस करेंसी पर उस देश के Central banks का पूरा Control होता है।
उदाहरण के तौर पर बात करें भारत की Fiat Money की तो वह रुपया है, जिसे भारत की RBI (Reseave Bank of India) द्वारा Control किया जाता है।
Fiat Money का उपयोग किसी भी देश में लोगों द्वारा किसी भी सामान को खरीदने के लिए उपयोग किया जाता है।
Mining
जैसे की हमने Blockchain के बारे में ऊपर चर्चा की थी तो Blockchain में जो लेनदेन की जाती है उन्हें Varify करने का जो काम होता है वह Miner कहलाता है।
इस पूरे Process को ही Mining कहते हैं और इसके बदले में Miner को Crypto पुरस्कार के तौर पर दिए जाते हैं।
NFTs
NFT का पूरा नाम Non Fungible Token है। NFT एक Unique Digital property होती है, जिसकी Copy नहीं किया जा सकता है।
दुनिया की किसी भी चीज का NFT बनाया जा सकता है, जैसे कोई Art, Sports Picture की चीज कोई Song आदि। जिसने NFT बनवाया है उसके पास उसका पूरा मालिकाना हक होता है।
NFT में सबसे खास बात यह होती है जब भी NFT बिकती है तो उसके Origin मालिक को 10% Selling Royality मिलती रहती है जो की प्रत्येक sell पर मिलती है।
Exchange
अगर आप Crptocurrency को खरीदते है तो आपको कुछ Crypto Exchange Platfrom जैसे कि CoinDCX, Binance, WazirX इत्यादि जैसे Crypto Exchange Platfrom की जरूरत पड़ती है।
यह Exchange एक Third party का काम करते हैं। Crypto Exchange Platfrom के द्वारा आप अपनी Fiat Currency को Crypto में बदल सकते हैं। इसके विपरीत आप अपने Crypto को Fiat Currency में भी बदल सकते हैं यह Crypto Exchange Platfrom इसके बदले में कुछ Transactional Fees लेते हैं।
Wallet
Wallet एक प्रकार का Digital App है जिसके द्वारा हम अपनी Crptocurrency को सुरक्षित तौर पर Store रख सकते हैं। इसके विपरीत Wallet में हम किसी भी तरह की Crptocurrencies को सुरक्षित तौर पर रख सकते हैं जिसमें Bitcoin, Ethereum, Dogecoin इत्यादि शामिल है।
Altcoins
Crypto Universe में जितने भी Token उपलब्ध हैं जो कि बिटकॉइन के नाम से नहीं जाने जाते हैं वह सभी Token Altcoins कहलाते हैं अगर बात की जाए सबसे बड़े Altcoins की तो सबसे बड़ा Altcoins Ethereum है।
Address
Crpyto Universe में सभी क्रिप्टोकरेंसीओं का एक Unique Address होता है यह वही Address है जिसकी वजह से Blockchain Technology के ऊपर किसी भी प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी की पहचान की जा सकती है।
इस Address के बिना किसी भी क्रिप्टोकरंसी की ब्लॉकचेन नेटवर्क के ऊपर कोई भी लेनदेन की Varification नहीं हो पायेगी और आप उसके टोकन या फिर कॉइन को भी कहीं स्टोर नहीं रख सकते, तो इस प्रकार हर क्रिप्टोकरेंसी का एक Unique Address होता है।
Important Terms of Cryptocurrency in Hindi पर अंतिम शब्द
तो उम्मीद है जो नए लोग क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित जानकारी हासिल कर रहे हैं उनके लिए यह क्रिप्टोकरंसी संबंधित महत्वपूर्ण शब्दावली बहुत ही काम आने वाली है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने विस्तार से क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित सभी प्रकार के जो Important Terms हैं, उनको यहां पर अंकित किया है और साथ ही उनके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की है जिसकी सहायता से जो नए लोग क्रिप्टोकरेंसी संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं वह किसी भी प्रकार से इन शब्दों से संकोच में ना रहे कि यह शब्द क्या है।
और इसी के साथ अगर आपको अभी भी क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित किसी जानकारी के बारे में कोई भी संकोच हो या फिर कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली मैं अभी भी आपको कोई परेशानी या समझने में दिक्कत हो रही हो तो आप हमारे आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं हम आपको व्यक्तिगत तौर पर उस शब्दावली का मतलब समझाएंगे।