Metaverse शब्द की उत्पत्ति 2 शब्दों से मिलकर हुई है जो की है, Meta और Universe। Metaverse को Web 3.0 के रूप में भी जाना जा रहा है जो कि अब लग रहा है कि इंटरनेट का एक नया दौर आ चुका है।
हमें लगता है कि इंटरनेट के इस नए अवतार से 3D और Virtual reality Industries का भविष्य बहुत ही उज्वल होने वाला है, और इस सब का जो अनुभव बहुत ही अद्भुत होने वाला है।
Metaverse Kya Hai in Hindi? जाने क्या है Metaverse
आमतौर पर कहे तो Metaverse एक बीच की कड़ी है जो कि वास्तविक दुनिया और आभासी दुनिया को एक दूसरे से जोड़ता है। साथ ही यह उद्योगों में नई व्यापारियों को एक नया अवसर देने के लिए नई तकनीक है।
Metaverse एक ऐसी दुनिया है जोकि New Users को Virtually काम करने की सहूलियत प्रदान करती है
इस समय अब कहीं टेक्नोलॉजी कंपनीज जोकि नए-नए Virtual Reality Headset, Digital Glasses, Smartphones और ऐसे Handset बना रही है जिससे कि Metaverse की दुनिया में सभी की प्रजेंट Presense हो। साथ ही हम
Metaverse की सहायता से व्यापार को और आसान बना सकते है इसके आलावा हम Metaverse की दुनिया में घूमने का भी आनंद ले सकते है जैसे की हम historical places और National Park में घूमकर अनुभव लेते है।
हो सकता है की कुछ लोगों को लगता हो कि Metaverse सिर्फ एक वर्चुअल दुनिया है जो की सिर्फ मौज मस्ती तक ही सीमित हो लेकिन यह उससे भी बिलकुल अलग है।
भविष्य में यह Researches के लिए बहुत ही काम में आने वाली तकनीक है साथ ही यह पूरी तरह से Space में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की डिजिटल मॉनिटरिंग करने में बहुत मददगार होगी।
तो इसका मतलब है Metaverse जो की न सिर्फ एक Digital space प्रदान कराएगी बल्कि यहाँ Virtual Experience भी कराएगी साथ ही यहाँ टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया कम्पनीज के लिए बहुत ही फायेदे का सोडा होने वाला है।
इस समय कई टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया कम्पनीज Metaverse की Virtual World को Design करने के लिए उतर गई है। हाल ही में Facebook ने अपना नाम बदल कर Meta कर दिया है। साथ ही Apple भी नए वर्चुअल हैंडसेट मार्किट उतर चूका है जो की users एक बेहतर अनुभव प्रदान कर रहे है।
इसी के साथ कई Tech और Social Media Companies Metaverse में भारी निवेश कर रही है जो कि उनके प्लेटफार्म को बनाने के लिए आवश्यक है।
Metaverse को किस-किस नामो से जानते है
- आभासिया दुनिया – Virtual World
यह एक अलग ही दुनिया है लेकिन एक ऐसी दुनिया जिसका Real World से कोई सीधा नाता नहीं है। इस दुनिया में आप खुदके एक नए अवतार को बना सकते है जिस पर आपका खुदका Control होगा।
आभासिया दुनिया में काम करने के लिए जो आपने एक अवतार को बनाया है वो आपके सभी निर्देशको को Follow करेगा और एक data प्रदान करता रहेगा।
ज्यादातर ऑनलाइन गमेरस वर्चुअल वर्ल्ड का प्रयोग अपने प्लेयर्स को बनाने में और साथ सी उसे अपग्रेड करने में कर रहे है। जो की ऑनलाइन गमेरस को काफी सहूलियत प्रदान कर रहा है।
कुछ लोग इसे synthetic World भी कहते है, और तो और facebook (Meta: Parent Company) कई उसेर्स का मानना है की यहाँ सिंथेटिक वर्ल्ड चिकित्सक कार्यो के लिए बाहुत उपयोगी साबित होने वाला है।
- आभासी वास्तविकता – Virtual Reality
अगर आप आभासी दुनिया का अनुभव करना चाहते है तो बस आपको इतना करना होगा। आपको एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को पहनना होगा जो की आपको आभासिया वास्तविक दुनिया में ले जायेगा जो की सम्पूर्ण रूप से एक Real World का अनुभव कराएगी लेकिन यह एक कंप्यूटर द्वारा बनायीं गई दुनिया है।
अगर आप चाहो तो इसका उपयोग वर्चुअल मीटिंग्स में भी कर सकते हो। साथ ही इसका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में और सेना के प्रशिक्षण में किया जाता है लेकिन वर्तमान में ज्यादातर इसका उपयोग वर्चुअल रियलिटी गेम्स में हो रहा है।
- मिश्रित वास्तविकता – Mixed Reality
मिक्स्ड रियलिटी जो की वास्तविक और आभासिया दुनिया दोनों का मेल है इसमें या तो आप वास्तविक दुनिया का अनुभव करते हैं या फिर आभासी दुनिया यह भी एक प्रकार का Metaverse है।
अगर उदाहरण से समझे तो आप Mixed Reality जो की आप Pockamon Go में 3D VR हैंडसेट का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। साथ ही वर्चुअल रियलिटी के चश्मे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। और तो और आप अपने Smartphone के Camera की मदद से पोकेमोन गेम के वर्चुअल वर्ल्ड में ले जा सकते हो।
आमतौर पर Mixed Reality का उपयोग वीडियो गेम, सैन्य प्रशिक्षण, चिकित्सा, मनुष्य और रोबोटिक के कॉम्बिनेशन के लिए किया जा रहा है।
- Augmented Reality – संवर्धित वास्तविकता
ऊपर आपने मिश्रित वास्तविकता के बारे में जाना उसी प्रकार से ऑगमेंटेड रियलिटी मतलब संवर्धित वास्तविकता भी बिलकुल इसी के समान है।
ऑगमेंटेड रियलिटी बहुत ही अद्भुत तरीका है जो की आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है और आपको एक नाइ दुनिया का अनुभव करता है।
इसका बहुत ही सरल तरीके से उपयोग किया जा सकता है मान लीजिये आपको एक LED T.V. bad room की एक दिवार पर लगाना है तो आपको बस इतना करना है।
आपको ऑनलाइन E-commerce website पर जाना है और एक अच्छा सा LED TV select करना है वही पर आपको AR camara का option दिखेगा। जिस पर जाकर आपको कमरा on करना है जिस दिवार पर आप TV को लगाना चाहते हो उस तरफ कमरा करके देखना है के आपका LED TV कैसा दिखेगा।
आने वाले Time में सभी ऑनलाइन E commerce companies AR Technology का उपयोग करके अपनी sales में ग्रोथ दिखेगी।
- आभासी अर्थव्यवस्था – Virtual Economy
Virtual Economy आभासी अर्थव्यवस्था – आपको नाम से ही आभास हो रहा होगा। शुरू में कुछ Online Gamers ने online games के अंदर वर्चुअल सामने की खरीदी की साथ ही कुछ ने उन्हें बेचा भी जिसमें Real currency ka virtually उपयोग हुआ। तो Virtual Economy (आभासी अर्थव्यवस्था) word वही से निकल कर आया।
वर्तमान में कई ऑनलाइन गेम्स Crypto-Currency का भी उपयोग कर रही है, जो की आगे चलकर इसका बड़े रूप में उपयोग होने वाला है।
हाल ही में Facebook (Meta) ने अपनी Crypto currency Lira को Launched किया था।
Crypto-Currency V/s Metaverse
हो सकता है Crypto currency Metaverse से direct connection न हो लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है की Metaverse में Crypto का उपयोग ना हो।
Metaverse जो की Crypto की डिमांड को नजर अंदाज नहीं कर सकता because हाल ही में Grayscale के CEO ने अनुमान लगाया है की अगर Metaverse में क्रिप्टो को बढ़ावा दिया जाये तो ये 1 खरब डॉलर के वार्षिक राजस्व के अवसर प्रदान कर सकता है।
क्या होगा Metaverse का भविष्य
भविष्य में Metaverse एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जो ना सिर्फ तकनीकी क्षेत्र में ही सहयोग करेगा बल्कि उसके बहार भी जाकर चीजों को सरल रूप से दर्शायेगा।
एक उदाहरण से समझते है। मान लीजिये आप एक घर खरीदना चाहते है जिसमें 3 Rooms, hall, washroom, toilet, and kitchen, etc.
हो सकता है आपको अपना Dream house के लिए कई जगह के चक्कर काटने लग जाये तब जाकर आपके सपनो का घर आपको मिले।
लेकिन Metaverse technology की मदद से आपको कुछ हो पल में आपको अपने सपनो का घर मिल जायेगा। जो की वास्तविक घर की हूबहू एक नक़ल होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कई कम्पनीज आर्किटेक्चर पर भी ध्यान केंद्रित किये हुए है।
भले ही Metaverse एक आभासीये दुनिया है लेकिन भविष्य में ये वास्तविक दुनिया का काम आसान कर देगी और लोगो का काफी समय बचेगा।
Metaverse में कैसे निवेश करे
अब तक आपको ये तो समज आ ही गया होगा की Metaverse भविष्य में बहुत ही बड़ा बदलाव लाने वाला है और बहुत तेजी से growth भी कर रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए कई technology companies Metaverse में जोरो शोरो से निवेश कर रही है जो की metaverse के plateforms को बनाने में मदद कर रहा है।
अगर आप भी Metaverse में निवेश करना चाहते है तो आप इन companies पर निवेश कर सकते हो जो की है, Meta plateform, Microsoft (MSFT), NVIDIA (NVDA) Nike (NKY), ROBOX (RBLX).
ये सभी कम्पनीज Metaverse से जुड़े tools को और सर्विसेज को विक्सित कर रही है। हाल ही में Facebook (Meta) ने घोसना की है की वो october से VR Headset को मार्किट में लांच कर देगा साथ ही प्रोडक्शन भी बड़ा देगा।
निष्कर्ष – Metaverse Kya Hai
Facebook जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनी ने अपना नाम रिब्रांड करके 2021 में Meta रखा साथ ही पुरे जोरो शोरो से Metaverse technology पर काम करने लगा है। साथ ही Microsoft भी पूरी तरह से metaverse पर focus कर चुकी है और अपने Metaverse प्लेटफॉर्म को डिज़ाइन करने में लगी हुई है।
Nike, Nvidia, और भी पॉपुलर कम्पनीज Metaverse की दुनिया को बेहतर बनाने में अपना पूरा योगदान दे रही है। अब देखना ये होगा के कब पूरी दुनिया का जायदातर हिस्सा metaverse plateforms पर अपना समय बीतता है
इसी के साथ हम आपसे बीदा लेते है और हमे पूर्ण विस्वास है के अब आपको समाज आगया होगा की Metaverse kya hai, और हमने Metaverse kya hai in hindi पूरी तरीके से समझाया है।
अगर आपको अब भी कुछ भी समाज नहीं आया हो तो आप Comment में हमें बता सकते है।