भारत में इस समय Cryptocurrency कितना ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है जिसकी पहले कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता था।
आजकल आप जिस भी प्लेटफार्म पर देखोगे वहाँ पर आपको दो महत्वपूर्ण क्रिप्टोकरंसी की चर्चा जरूर देखने को मिलेंगी जोकि है, Shiba Inu Coin और Dogecoin।
हमने अपनी पिछली पोस्ट में Dogecoin के बारे बारे में तो पूरी तरीके से चर्चा कर ली थी लेकिन आज की इस पोस्ट में हम Shiba Inu Coin से संबंधित पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
जिसमे हम Shiba Inu Coin क्या है (What is Shiba Inu Coin in Hindi) Shiba Inu Coin की इतनी चर्चा क्यों हो रही है और Shiba Inu Coin को भारत में कैसे खरीदें इन सारे सवालों के जवाब आज आपको विस्तार से जानने को मिलेगा।
तो अगर आप इस Crypto Universe में आने वाले इस Shiba Inu Coin के बारे में विस्तार से जानने के लिए उत्सुक हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए जिससे कि आपको Shiba Inu Coin से संबंधित पूरी तरीके से जानकारी प्राप्त हो जाए।
तो चलिए सबसे पहले जानते हैं यह Shiba Inu Coin क्या है।
शीबा इनु कॉइन क्या है: What is Shiba Inu Coin in Hindi
Shiba Inu Coin Bitcoin, Ethereum, और Dogecoin की ही तरह एक क्रिप्टोकरेंसी है और यह भी Decentralized System के तौर पर काम करती है Shiba Inu Coin को शार्ट में शिब (SHIB) भी कहा जाता है।
इस Digital Currency को अगस्त 2020 में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा Dogecoin जैसा meme कॉइन की तरह बनाया गया था। Shiba Inu Coin के बारे में अभी कोई खासी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर Shiba Inu Coin को ध्यान से देखें तो ऐसा प्रतीत होता है इस Cryptocurrency को इनसे Dogecoin को कंपटीशन देने के लिए बनाया गया है।
भले ही Shiba Inu Coin एक क्रिप्टोकरेंसी है लेकिन Shiba Inu Coin की एक खास बात यह है कि बाकी Cryptocurrencies की तरह इसको खरीदने पर कोई लिमिट नहीं है मतलब कि Shiba Inu Coin को कितना भी ख़रीदा जा सकता है।
Shiba Inu Coin और Dogecoin में कुछ समानताएं जरूर देखी जा सकती है जैसे कि Shiba Inu Coin एक जापानी कुत्ते के नाम पर रखा गया है वहीं Dogecoin का Face उसी जापानी कुत्ते जैसा बना है।
Shiba Inu Coin बिनांस (Binance) जोकि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, पर 10 मई 2021 को लिस्ट किया गया था और इस क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने के कुछ ही मिनटों के भीतर ही इसकी कीमत में 60 फ़ीसदी का उछाल भी देखने को मिला था।
शीबा इनु कॉइन का मालिक कौन है – Who is the Owner of Shiba inu coin in Hindi
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि Shiba Inu Coin को एक अनजान व्यक्ति द्वारा अगस्त 2020 में बनाया था जिसका रयोशी (Ryoshi) बताया गया है रयोशी के बारे में वैसे तो अभी कोई ज्यादा जानकारी तो नहीं है ना ही लोग यह जानते है की ये कौन है। लेकिन यह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ अपडेट देते रहते हैं आजकल इनकी Presence दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो कि Twitter और Medium पर देखी जा सकती है वहीं पर ये Shiba Inu Coin से संबंधित सभी प्रकार के अपडेट भी देते हैं।
Shiba inu coin को भारत में कैसे खरीदें ?
एक तरफ तो भारत सरकार की ओर से Shiba Inu Coin जैसी Cryptocurrencies पर ban लगने का भी खतरा मंडराता रहता है और दूसरीओर भारत के लोग पर कुछ क्रिप्टोकरंसी जैसे कि Bitcoin, Ethereum, और अब Dogecoin में भी जोरो जोरो से निवेश करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
आप भारत में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि Cryptocurrency के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म WazirX के सर्वर को भी क्रश कर दिया था। हालांकि Shiba Inu Coin WazirX पर तो उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इस Coin को कुछ अन्य प्लेटफार्म जैसे की CoinDCX, Binance, और Coinbase की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं।
शीबा इनु कॉइन का भविष्य – Future of Shiba Inu Coin in Hindi
भारत और देश दुनिया में जिस तरीके से Cryptocurrencies की ओर लोगों का दिलचस्प बढ़ते जा रहा है, उसके चलते Shiba Coin भी बिलकुल पीछे नहीं है इस Cryptocurrency में भी लोग अच्छी तरीके से निवेश करते जा रहे हैं।
जिसके चलते Shiba Inu Coin के मार्किट में भविष्य में उछाल जरूर देखने को मिल सकता है।
लेकिन जहां तक बात की जाए कि यह कोई यह Shiba Coin ₹1 से ₹2 तक कब होगा तो ₹1 से ₹2 तक होने में इसको इनको अभी भी बहुत समय लग सकता है, क्योंकि मार्किट में अभी भी में Shiba Inu Coins की कोई भी कमी नहीं है।
और अगर हम एक अनुमान लगाए किसी जब तक इस कॉइन की कीमत एक रुपए तक पहुंचेगा जब इसकी मार्केट Capitalization कुछ 300 बिलीयन डॉलर तक हो जाएगी तो अगर अच्छी Calculation के हिसाब से बात करें तो 2025 तक यह कॉइन ₹1 तक पहुंच सकता है।
लेकिन एक बात का यहां पर पक्का अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति Shiba Coin को लंबे समय तक अपने पास में रखता है तो वह इंसान एक अच्छा खासा प्रॉफिट सन 2025 तक जरूर बनाने वाला है। तो दोस्तों यह आपके लिए एक इशारा मात्र है, की अगर आप Shiba Inu Coin को लंबे समय तक अपने पास रखते हैं तो आप इनसे अच्छा खासा प्रॉफिट आसानी से बना सकते हैं।
जैसे कि दोस्तों दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टर Warren Buffett भी बोलते हैं कि अगर आप किसी चीज में जैसे की Stocks या किसी भी चीज में इन्वेस्ट कर रहे हैं तो हमेशा Long Term Thinking के साथ Long Term में ही इन्वेस्ट करें।
What is Shiba Inu Coin in Hindi पर अंतिम शब्द
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने डिटेल में चर्चा की की की Shiba Inu Coin क्या है? (What is Shiba Inu Coin in Hindi) और और Shiba Inu Coin को किसने बनाया था ये भी बताया और इसी के साथ हम इन Coins को भारत में किस तरीके से खरीद सकते हैं इसके बारे में भी हमने डिटेल में चर्चा की साथ ही Shiba Inu Coin के भविष्य के बारे में भी कुछ जानकारी प्रदान करने की कोशिश की।
तो दोस्तों जैसा कि आप इस Digital Currency के बारे में सारी जानकारी हमारे इस आर्टिकल से प्राप्त कर चुके हैं तो आप में से कुछ लोग इसमें Invest भी जरूर करना चाहते होंगे तो हम उन लोगों के लिए ही की बात बोलना चाहते हैं कि क्रिप्टो करेंसी एक नई Digital currency है जिसके बारे में सरकार या किसी को भी ज्यादा जानकारी नहीं है।
तो अगर आप Shiba Inu Coin जैसी Cryptocurrency में निवेश करना चाहते है तो उसके बारे में अच्छी तरीके से जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें क्युकी Cryptocurrency दूसरे Financial Instruments की तरह ही उतार-चढ़ाव से भरी हुई है जिसमें अगर आपने समझदारी से अपने पैसे को निवेश नहीं किया आपको भारी घाटा उठाना पड़ सकता है। और अगर आप इस डिजिटल करेंसी से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको अच्छी तरीके से रिसर्च करके ही इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे कि आप मौके का फायदा उठाकर अच्छा प्रॉफिट इसके द्वारा बना सकें।