आजकल Cryptocurrencies का Craze लोगों के सर पर जोरों शोरों से चढ़ के बोल रहा है। जहां पर लोग कुछ पुरानी और पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी जैसे की Bitcoin, Ethereum और Dogecoin जैसी क्रिप्टोकरेंसी के बाद भीड़ का हिस्सा ना बनते हुए कुछ ऐसी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानना व Invest करना चाहते हैं जिससे वह कम समय में अच्छा पैसा बना सकें।
और अगर आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानते रहते हैं, और Regular Basis पर इसके बारे में पढ़ते रहते हैं तो हमें यकीन है की आपने Solana Coin का नाम भी जरूर सुना होगा। क्योंकि ये Coin पिछले कुछ समय से मार्केट में बहुत ही Trend में चल रहा है।
तो इसी वजह से, आज के इस आर्टिकल में हम Solana Coin से संबंधित ही पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे जिसमें हम Solana Coin संबंधित आपके सभी प्रकार के सवाल जैसे कि Solana Coin Kya Hai, Solana Coin ko Kisne Banaya, Solana Coin किस तरीके से काम करता है?, Solana Coin का इतिहास क्या है व आज की तारिक में Solana Coin की कीमत कितनी है? आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे।
तो बने रहिये इस आर्टिकल के साथ अंत तक ताकि आप इन सभी प्रश्नों का उत्तर आसानी से प्राप्त कर सकें।
तो चलिए सबसे पहले जानते है की Solana Coin क्या हैं? (Solana Coin Kya Hai)
Solana Coin क्या है? (Solana Coin Kya Hai)
Solana Ethereum की ही तरह ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है और साथ ही यह एक Open Source project भी है। जिसको दुनिया में कोई भी अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकता है। Solana को 2017 में Anatoly Yakovenko और उनके P0artner Raj Gokal द्वारा किया गया था।
Solana की मदद से लोग बिना किसी Central Authority या फिर Financial Institutions जैसे की Banks के सीधे तौर पर अपने अनुसार लेन देन कर सकते हैं।
Solana को Ethereum के तरह NFT में भी काफी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।
आज की तारिक में Solana Coin की कीमत कितनी है?
Solana 2017 में अपनी Lunching के दौरान 1 Solana coin = INR 59 की थी लेकिन इसके बाद August 2020 तक इसके दाम में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत ₹280 तक पहुंच गई और वहीं मई 2021 में इसकी कीमत ₹4000 तक पहुंच गई और देखते ही देखते Solana ने ₹15000 का आंकड़ा आज के तारीख में पार कर लिया है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज क्रिप्टो के Price Moment में भी एक Solana की वर्तमान कीमत ₹7800 है। और आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आपने हमज 2 साल पहले Solana में ₹5900 Invest करके इसके 100 Coin खरीदे होते आज आपके पास ₹7,80,000 होते जोकी एकदम आकर्षक लगता है ना।
Solana Coin दूसरे Cryptocurrencies से बेहतर क्यों है?
आपके भी दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि ऐसा क्या है जिससे Solana Coin बाकी क्रिप्टोकरेंसी से इतना बेहतर काम कर रहा है? तो चलिए यह भी जानते हैं,
दरअसल Ethereum को NFT में या किसी अन्य टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल करने का एक नुकसान यह है कि Ethereum की ट्रांजैक्शन स्पीड बहुत ही कम होती है, और इसी कमी को Solana काफी अच्छी तरीके से पूरी करता है।
चलिए जानते हैं 1 सेकंड में इन दोनों के द्वारा किए गए ट्रांजैक्शन के बारे में,
Ethereum 1 सेकंड में 15 ट्रांजैक्शन ही पूरी कर पाता है लेकिन दूसरी ओर Solana एक सेकंड में 50,000 ट्रांजैक्शन पूरी कर सकती है।
और बात की जाए इन दोनों के प्लेटफार्म पर लगने वाली Transaction Fees की तो Ethereum के प्लेटफार्म पर लगने वाली Transaction Fees Solana के प्लेटफार्म के तुलना में काफी कम है, और यह भी कह सकते है की एकदम ना के बराबर है और इसी की बजह से Solana आज के समय में सबसे आगे है।
अगर देखा जाए तो Solana Ethereum से कई अन्य मामलों में भी आगे है। और इस चीज को देखते हुए यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में Solana Ethereum को बहुत पीछे छोड़ सकती है।
इसी वजह से Crypto Market में Solana को Ethereum Killer भी कहा जाता है।
दरअसल Solana का इस्तेमाल सबसे ज्यादा तब शुरू हुआ जब पिछले साल 2021 में NFT की शुरुआत हुई क्युकी जहाँ एक तरफ लोगों को NFT के Minting Process के लिए Ethereum Blockchain पर काफी बड़ी Gas Fees देनी पड़ती थी बही Solana Blockchain ये Minting Fees काफी कम थी, और यह भी कह सकते है की न के बराबर थी।
और इसी बात का फायदा Solana को बहुत ही ज्यादा मिला, और देखते ही देखते Solana ने क्रिप्टोमार्केट के साथ साथ NFT के मार्केट में भी अपना कब्जा बना लिया।
और इसी वजह से Solana अपने Investors के लिस्ट में Top 10 में बनी हुई।
तो चलिए जानते हैं की Solana Coin के बारे में हमने क्या जाना।
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Solana Coin क्या है? (Solana Coin Kya Hai) और Solana Coin दूसरे Cryptocurrencies से बेहतर क्यों है? इसके साथ आज के तारीख में Solana Coin की कीमत कितनी है यह भी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना।
इन सभी जानकारियों के बाद आपको यह तो पता चल ही गया हुआ कि Solana अपने लॉन्च के बाद कितनी फायदेमंद साबित हुई है। तो अगर आप Solana में Invest करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो भारत में कई तरह के Coin Exchange App हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के Solana में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
साथ ही हम आपको एक बात बताना चाहते हैं कि Solana हो क्या कोई दूसरी क्रिप्टोकोर्रेंसी, Cryptocurrency की Market बहुत ही उतार-चढ़ाव से भरी हुई है। तो जब भी आप इन क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करे तो खुद एकदम से अच्छे से research करके ही करे।
यहाँ पर हम आपको Solana Coin में कैसे Invest करे इसके बारे में कोई सलाह नहीं दे रहे है।
और हम यहां पर आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट टिप्स भी नहीं दे रहे हैं, बल्कि हमारा काम यहां पर केवल मार्केट में चल रहे कुछ Cryptocurrency से सम्बंधित शब्दों के बारे में केवल जानकारी प्रदान करने का है।