आज के समय में वैसे तो Bitcoin, Ethereum, Solana जैसी हजारों क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं लेकिन इन्हीं के चलते हैं कैसे पता करें कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी सबसे बेस्ट है।
तो इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने इस आर्टिकल में इंडिया की 10 सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी के बारे में एकदम सरल भाषा में विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की है।
तो बने रहिए इस आर्टिकल के साथ अंत तक ताकि आपको पता चल सके की भारत की 10 सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी कौन कौन(Top 10 Cryptocurrencies in India Hindi) सी है?
तो चलिए शुरू करते है?
Top 10 Cryptocurrencies in India Hindi 2022
तो चलिए एक-एक करके जानते हैं, India की Top 10 Cryptocurrencies के बारे में 2022 के बारे में,
1. Bitcoin (BTC)
Cryptocurrencies की बात चल रही हो और Bitcoin की बात ना हो ऐसा बिल्कुल हो ही नहीं सकता है, Bitcoin दुनिया की सबसे पॉपुलर और पुरानी Cryptocurrency है जिसे 2009 में Satoshi Nakamoto ने बनाया था।
ज्यादातर Cryptocurrency की तरह Bitcoin भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का काम करता है, Bitcoin को short में BTC भी कहते हैं।
बिटकॉइन दुनिया की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी होने के साथ-साथ सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी भी है जिसका कुल Market Cap – 641 billion dollars है।
2. Ethereum (ETH)
Ethereum दुनिया का दूसरा सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है जिसका कुल Market Cap 307 बिलीयन डॉलर्स का है Ethereum के पॉपुलर होने का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 5 साल पहले यह क्रिप्टोकरेंसी $11 का था लेकिन अब इसकी कीमत $2500 हो चुकी है।
आज के समय में Ethereum से की गई Transaction की Speed दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin से भी अधिक है।
3. Binance Coin (BNB)
Binance Coin दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म में से एक Binance के द्वारा लांच की गई करेंसी है जिसका उपयोग आप अपने व्यापार या किसी भी तरह के भुगतान करने के लिए आसानी से कर सकते है।
4. Cardano (ADA)
Cardano को हमने अपने Top 10 Cryptocurrencies in India Hindi के 4th स्थान पर रखा है।
Cardano भी देश दुनिया में सबसे ज्यादा उभरने वाली क्रिप्टोकरेंसी है जिसका Cap 51 billion dollars का है आपको यकीन नहीं होगा कि 2017 में अगर कोई इसमें निवेश करता तो तब इसका मूल्य $0.02 था लेकिन आज के समय में जब हम इस आर्टिकल को लिख रहे है इसका मूल्य $0.47 हो चुका है
5. Solana (SOL)
अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपने Solana Cryptocurrency का नाम जरूर सुना होगा।
Solana को 2020 में $0.77 की कीमत में लांच किया गया था लेकिन लेकिन मार्च 2022 तक इस Cryptocurrency की कीमत लगभग $101 हो चुकी है जोकि 13000% का फायदे से साथ अच्छी रेटिंग पर है।
6. Terra (LUNA)
Terra दो प्रकार के क्रिप्टोकरेंसीयों के बीच संतुलन बनाए रखने पर निर्भर करता है जोकि Stable Coin के लिए एक Blockchain payment platform के रूप में उभरा हुआ है।
Terra का काउंटरवेट जो कि लूना है वह Terra को शक्ति प्रदान करने का काम करता है।
Terra और Luna दोनों Stable Coin व Supply और Demand के अनुसार काम करते हैं।
7. Dogecoin
वैसे तो Dogecoin एक क्रिप्टोकरंसी है लेकिन ये बाकी क्रिप्टोकरेंसी से अलग है।
Dogecoin को 2013 में Billy Markus और Jackson Palmer ने एक कुत्ते के मीम से प्रेरित होकर इसकी शुरुआत की थी। Dogecoin भी दुनिया का सबसे उभरता हुआ क्रिप्टोकरेंसी है जिसका market cap $44 billion का है Dogecoin के इतने जल्दी popular होने के दुनिया के सबसे अमीर आदमी है Alon Musk है। 2017 में इस Digital Currency की कीमत मात्र $0.0002 की थी लेकिन आज इसकी कीमत $0.060 हो चुकी है।
8.USD Coin
USD Coin भी एक क्रिप्टोकरेंसी है जिससे सर्किल और गोल्डमैन नामक व्यक्ति ने बनाया था यह Coin फिएट करेंसी द्वारा समर्पित किया गया है जो कि मूल्य और कीमत दोनों में ही स्टेबिलिटी प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
USD Coin को बनाने का Main आईडिया था की बिटकॉइन, एथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी में होने वाले ज्यादा उतार-चढ़ाव को देखते हुए ट्रांजैक्शन करने के लिए एक स्थिर करेंसी की जरुरत को देखते हुए इसको बनाया गया था।
आपको यह जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि USD Coin का अगर मूल्य गिरता भी है तो जिसने इसमें Invest किया है उसका पैसा डूबता नहीं है। इसी के साथ यह क्रिप्टोकरंसी ज्यादातर लोगो को अपनी ओर आकर्षित करे हुए है, USD Coin को आसानी से किसी दूसरी क्रिप्टोकरंसी में बदला जा सकता है।
Note :- इसी के साथ अगर आप चाहते हैं कि हम USD Coin के बारे में डिटेल्स में एक आर्टिकल लिखे हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं अगर हमारे पास 10 कमेंट USD Coin से संबंधित आते हैं तो हम इस पर डिटेल आर्टिकल जरूर बनाएंगे।
9. XRP (XRP)
अब 9 नंबर पर हमने रखा है XRP को। XRP केंद्रीयकृत क्रिप्टोकरेंसी है जिसको Ripple Labs के द्वारा बनाया था।
XRP को सीमा पार ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की शक्ति का प्रयोग करने के लिए बनाया गया है जिससे कि Banks और Financial Institutions आसानी से अपनी सेवा और लेंन देंन को बॉर्डर पार ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी की मदद से कर सकें।
XRP का Total market Cap $40 का है, जोकि 2017 में इसकी कीमत $0.006 डॉलर की थी लेकिन आज 13 September को इसकी कीमत $US$0.36 है जोकि एक अच्छी Growth ग्रोथ है।
3. Tether (USDT)
Tether कुछ क्रिप्टोकरेंसी जैसे कि Bitcoin, Ethereum, Dogecoin से अलग एक Stable Coin है जो कि अमेरिकी डॉलर और यूरो जैसी Fiat Currency द्वारा समर्पित किया गया है
Tether का कुल market Cap $62 billion का है और आज भी इसकी कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है।
चलिए बात करते हैं आज हमने क्या जाना?
आज के इस Article में हमने जाना कि इंडिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी कौन सी है (Top 10 Cryptocurrencies in India Hindi 2022) जिसमें हमने कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, Dogecoin तथा अन्य के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयत्न किया।
इसी के साथ अगर आपको लगता है कि हमने अपने इस आर्टिकल में, भारत में चल रही किसी अन्य पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के बारे में नहीं बताया है तो आप हमें Comment section के द्वारा उस क्रिप्टोकरेंसी का नाम बता सकते हैं। और अगर हमने अपने आर्टिकल में उस क्रिप्टोकरंसी को शामिल नहीं किया होगा तो हम जल्द से जल्द उस क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अच्छे से रिसर्च करके अपने आर्टिकल में जरूर शामिल करेंगे।
इस Cryptoivaclick.com Website में हम पूरे तौर से क्रिप्टोकरेंसी के बारे में ही बात करते हैं तो अगर आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।