टेरा लूना क्या है? What is Terra Luna in Hindi Full Detail: अगले 5 सालों में इसका Price कितना होने वाला है? 2023

नमस्कार दोस्तों, वैसे तो हम अभी तक बहुत सारी Cryptocurrencies कैसे की Bitcoin, Ethereum, Dogecoin तथा shiba inu coin आदि के बारे में विस्तार से चर्चा कर चुके हैं। और जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि आज के समय में क्रिप्टोकरंसी इतना Hot Topic बन चुका है, जितना कि कुछ समय पहले Covid भी नहीं हुआ था।

लेकिन आज के समय में लोगों की जुबान में एक नया Cryptocurrencies का नाम जोरों शोरो से लिया जा रहा है जिसका नाम टेरा लूना है।  

तो इसी कारण हम इस आर्टिकल में Terra Luna से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे जिससे आपके दिमाग में Terra Luna से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल न रह जाये, जैसे की Terra Luna क्या है? (What is Terra Luna In Hindi), Terra Labs क्या है?, अगले 5 सालों में इसका कितना price होने वाला है? और Terra Luna को भारत में कैसे खरीद सकते है।

Note: Terra Luna को जानने से पहले सबसे पहले हम Terra Luna से ही संबंधित Terra Labs के बारे में जानेंगे जिससे हम Terra Luna के बारे में अच्छी तरीके से समझ सके।  

Terra Labs क्या है?

Terra Labs की स्थापना एक App Development Company के तौर पर 2018 में की गई थी 2018 से इस कंपनी बहुत सारे Apps बनाए हैं जिसमें से इनका एक Application जिसका नाम CHAI है,  

CHAI एक Mobile payment App है जिसको 25 लाख कोरियन लोग Local Businesses में सस्ता लेन देन करने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है और यह Koria Based App Terra Network का उपयोग करके जिस व्यक्ति का भी बैंक में  Account है उसे Blockchain Technology की मदद से Payment करने की सुभीधा देता है।

तो चलिए अब जानते है कि ये Terra Luna क्या है? 

Terra Luna क्या है? – What is Terra Luna in Hindi?

Terra Luna एक तरह का Stable Coin है जोकी Open Source Platform के नाम से जाना जाता है और यह को POS पर काम करता है। और बात करें इसके Algorithm की तो इसके Algorithm को इस तरीके से बनाया गया है जिसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति एक Stable coin बना सकता है और UST token भी इसी की सहायता से बनाया गया token है। आम तोर पर  ये token लगभग $1 का business करता है।

लेकिन हाल ही में इस कॉइन की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट आ गयी है।

Terra एक तरह का ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है जोकि यूजर्स को साइड के मूल क्रिप्टोकरंसी Luna द्वारा कुछ एल्गोरिदम के उपयोग से start किए गए Stable को इनका उपयोग करके पेमेंट करने की अनुमति देता है।  

Terra Luna को किसने बनाया। 

Terra Luna को दक्षिण कोरिया में मौजूद टेराफॉर्म लैब्स द्वारा January 2018 में दो व्यक्ति  Do Kwon और Daniel Shin द्वारा बनाया गया था। इन दोनों का Terra Luna को बनाने के पीछे मकसद था की ये Price Stability और usability पर ध्यान देके ये दोनों Blockchain Technology और Cryptocurrency में जल्दी से जल्दी बदलाव आसानी से कर सके। 

Do Kwon और Daniel Shin ने Terra Luna बनाने से पहले दुनिया की 2 सबसे बड़ी कंपनी Microsoft और Apple में इंजीनियर के तौर पर भी काम किया था।  

Terra (Luna) कॉइन कहां से खरीद सकते हैं?

Terra Luna को खरीदने के लिए आपको भारत के कुछ पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर कुछ Steps में अपना अकाउंट बनाकर आप आसानी से उन क्रिप्टो एक्सचेंज से Terra Luna को खरीद सकते हैं।  

यहां पर हमने जिन 3 क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में नीचे बताया है वह भारत के टॉप क्रिप्टो एक्सचेंज की लिस्ट में आते हैं।  

  1. Wazirx Exchange     
  2. Coin Dcx Exchange      
  3. Binance Exchange   

Terra Luna कॉइन का अगले 5 सालों में कितना price होने वाला है?

जैसा कि आप जानते हैं की Terra Luna एकदम New System पर कार्य करता है जो कि एक Stable Blockchain  वाला Coin है। जिससे कि जिससे इसके दाम में ज्यादा ही उछाल देखने को मिलता है और आम टोकन के तुलना में अलग होने के वजह से इसका दाम 2025 तक लगभग $200 के आसपास होने वाला है।  

Terra Luna पर लोगों द्वारा पूछे गए कुछ सवाल

Terra Luna को कहां से खरीदा जा सकता है?

आप भारत के कुछ प्रसिद्ध क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे कि Wazirx, Bitmart, CoinDCX, Binance आदि के मदद से Terra के native Coin Luna को आसानी से खरीद सकते हैं। 

आज के समय में क्या Terra Luna एक अच्छा Investment है?

लोग आमतौर पर यह सवाल हर क्रिप्टो करेंसी के लिए पूछते हैं तो आपको यहां पर बता दें कि Luna Solana (SOL) और Cardano (ADA) जैसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी Players को पीछे छोड़ कर मार्केट प्राइस के अनुसार टॉप क्रिप्टो करेंसी के लिस्ट में सातवें स्थान पर है इससे पता लगता है कि यह एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है।  

Terra Luna के स्थापना के समय  इसकी कीमत कितनी थी।  

टैरेलोना के स्थापना के समय पर इसकी कीमत $1.31 थी लेकिन आज इसकी कीमत $2.98 है जो कि एक अच्छा प्रतिशत की Growth है। 

2025 तक Terra Luna की कीमत कितनी होने वाली है?

Terra Luna की कीमत 2025 तक कितनी होने वाली है इसका इसका सटीक उत्तर तो किसी के पास नहीं है, लेकिन हम अपने आंकड़ों की बात करें तो Terra Luna की कीमत 2025 तक लगभग $200 के आसपास होने की उम्मीद लग रही है।  

अंतिम शब्द

तो आज के इस आर्टिकल में हमने Terra Luna से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर दिया जिसमें सबसे पहले तो  Terra Luna क्या है (What is Terra Luna in Hindi) इसके बाद Terra Luna से संबंधित कुछ Apps के बारे में भी हमने जाना और Terra Luna को कहां से खरीद सकते हैं इसके बारे में जानने के साथ-साथ Terra Luna के 2025 तक अनुमानित कीमत के बारे में भी जाना और अंत में हमने Terra Luna से संबंधित लोगों द्वारा पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने का भी प्रयत्न इस आर्टिकल में किया। 

इसके पश्चात अब आप Terra Luna से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर चुके हैं और हम आपको बता भी चुके हैं कि कहां से Terra Luna में निवेश कर सकते हैं, तो ध्यान दीजिये की क्रिप्टो मार्केट बड़ी ही उतार-चढ़ाव से भरी हुई मार्केट है जिसमें कि लोगों का लगाया हुआ लाखों रुपया कब कुछ रुपयों में बदल जाता है यह पता भी नहीं चलता और कभी-कभी इसके विपरीत लेकिन ज्यादातर लोग इसमें ज्यादा फायदा होने के लालच में इसमें कूद जाते हैं और अच्छा खासा घाटा उठाकर पछताते हैं। 

तो इससे बचने के लिए जब भी आप Terra Luna या किसी भी अन्य Cryptocurrency में Invest करने ले लिए अपना कदम उढ़ाये तो उस Cryptocurrency के बारे में अच्छी तरीके से जाँच पड़ताल करके ही उसमे Invest करे जिससे कि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार का कोई Loss न हो और आप यहां से अच्छा खासा पैसा बना सके।  

Leave a Comment